मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पड़ बैठीं पटना मेडिकल कॉलेज की ए ग्रेड स्टाफ नर्सों के समर्थन में बुधवार को एसकेएमसीएच की नर्सों ने भी प्रदर्शन किया। मेडिकल की स्टाफ नर्स अनुप्रिया ने बताया कि पिछले छह दिनों से पीएमसीएच की ए ग्रेड स्टाफ नर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। सरकार अगर अविलंब उनकी बातों को नहीं सुनती है तो आने वाले दिनों में एसकेएमसीएच में भी नर्स हड़ताल शुरू करेंगी। अनुप्रिया ने बताया कि उनकी तीन मांगें हैं। पहला सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू करे, दूसरा सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा को बढ़ाकर 70 वर्ष किया जाए और तीसरा उनका हेल्थ कार्ड जारी हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...