सिद्धार्थ, सितम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में भीड़ रही। स्कीन की बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक रही। यहां लम्बी कतार रही। पहले डॉक्टर कक्ष में जाने को लेकर मरीजों व तीमारदारों में नोकझोंक हुई। लोगों को देर तक इंतजार करना पड़ा, जिससे वह परेशान रहे। वहीं अन्य स्थानों पर भी लोगों को इलाज कराने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी। दवा और एक्स-रे के लिए मशक्कत करनी पड़ी। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे। मेडिकल कॉलेज इलाज कराने के लिए करीब तीन हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह से मरीज पहुंचने लगे। 11 बजे तक लंबी कतार लग गई। एमसीएच विंग स्थित पर्ची काउंटर पर लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे। स्कीन विभाग में सुबह दस बजे तक मरीज कम रहे। इसके बाद धीरे-धीरे कतार बढ़ गई। पहले डॉक्टर कक्ष में जाने को लेकर कुछ लोग बगल से प्र...