धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी का समय बदला जा सकता है। ओपीडी सुबह नौ बजे से लगातार दोपहर तीन बजे तक चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसको लेकर अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने बुधवार को वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन समेत सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। डीसी के निर्देश पर आयोजित बैठक में समय बदलने पर विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों की मानें तो एक-दो दिनों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि एक अक्तूबर से सुबह की पाली आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की पाली चार बजे से छह बजे तक तय की गई है। बीच में चार घंटे का लंबा गैप होने से दूर-दराज के मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। देर से अस्पताल पहुंचने वाले दूर-दराज के मरीज इलाज नहीं करा पा रहे हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने संबंधित खबर ब...