बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिटी। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती में सीटी स्कैन सेवा को दुरूस्त करा दिया गया है। विभाग में आए दिन सीटी स्कैन में ठप होने से इलाज के लिए आए मरीजों को निजी सेंटरों पर भटकना पड़ रहा है। विभाग में स्थापित सीटी स्कैन मशीन 19 मई से तकनीकी कारणों के चलते जांच ठप हो गई थी। जिससे जांच के लिए मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। 'हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था। जिसको उप प्राचार्य ने संज्ञान लेते हुए तकनीकी कारणों से ठप पड़े सीटी स्कैन को मरम्मत करने का आदेश जारी कर दिया। ओपेक अस्पताल में रेडियोलॉजी में स्थापित सीटी स्कैन में आए दिन सीटी स्कैन मशीन खराब होने से मरीजों को जांच में काफी समस्या हो रही है। काफी दिनों से निष्क्रिय पड़ी सीटी स्कैन मशीन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की पहल से 24 अप्रैल को जांच की सुविधा ...