बस्ती, अप्रैल 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन की सुविधा एक बार फिर सुविधा सक्रिय हो गईं है।जिससे इलाज के लिए मरीजों को जांच के लिए निजी सेंटरों पर नहीं भटकना पड़ेगा। 31 मार्च को सीटी स्कैन बनते ही बिगड़ गईं। जिससे ओपीडी से जांच की आस लेकर आए मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। इंजीनियर ने बताया कैपिसिटर खराब होने से मशीन खड़ी हो गईं। मेडिकल प्रशासन की पहल से मशीन मंगलवार को दुरूस्त करा दी गईं। सीटी स्कैन दुरूस्त होने से पैरामेडिकल से जुड़े छात्रों ने राहत की सांस ली। छात्रों का कहना है काफी दिनों से मशीन बंद होने से ट्रेंनिग की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। बताते चलें रेडियोलॉजी विभाग स्थापित सीटी स्कैन तकनीकी कारणों से 17 जून 2024 से ठप रही। कॉलेज प्रशासन की पहल से 12 जुलाई को दुरूस्त कर जांच शुरू कराई गई,...