एटा, मई 7 -- राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह ने बुधवार को मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन का फीता काटकर सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त एवं सुलभ बनाने की दिशा में सीटी स्कैन मशीन मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल जिले के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। बल्कि गंभीर रोगों के शीघ्र निदान में भी सहायक सिद्ध होगी। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को बिना किसी आर्थिक बोझ के आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हों। इसी क्रम में इस सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ ...