बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के सेट्रल लैब में सी-रिएक्टिव प्रोटीन (सीआरपी) जांच 25 दिनों से ठप है, जिससे मरीजों को जांच के लिए निजी पैथालॉजी पर भेजा जा रहा है। ओपेक अस्पताल कैली में सेंट्रल लैब में रिएजेंट के कमी से जांच नहीं हो रही है। इस कारण मरीजों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। रिएजेंट के अभाव में मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। मरीज परेशान हो रहे है। उन्हें निजी पैथालॉजी पर सीआरपी जांच के लिए 500 रुपये खर्च करना पड़ रहा है। चिकित्सक का कहना है सी-रिएक्टिव प्रोटीन की जांच अधिकांश ओपीडी में जरूरत के अनुसार मरीजों को कराने की सलाह दी जाती है। शरीर में असामान्य सूजन, शरीर में इंन्फेक्शन जांचने के लिए यह जांच होती है। जांच नहीं होने से मरीजों को निजी सेंटरों पर भेजा जा रहा है। मरीजों के लीवर और शरीर में इंन...