देवरिया, मार्च 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को सिटी स्कैन की रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया। वहीं मशीन लगाने वाली कंपनी ने पार्ट्स खराब होने के बाद एयरकंडीशन ठीक कराने का काम भी शुरू कर दिया है। मंगलवार तक मशीन के काम करने की आशा है। मेडिकल कालेज में लगी सिटी स्कैन मशीन ने 25 फरवरी को अचानक काम करना बंद कर दिया। तकनीशियन की जांच में पता चला कि मशीन के ट्यूब खराब हो गए हैं। मशीन खराब होने की जानकारी सिटी स्कैन सेंटर के इंचार्ज आकाश ने अपने उच्चाधिकारियों को दे दी। साथ ही सीएमएस को भी सूचित कर दिया। इसके बाद मशीन लगाने वाली कंपनी एचएलएल के इंजीनियरों ने इसकी जांच पड़ताल की। इसके बाद पार्ट्स के आर्डर भेज दिए। रविवार को मशीन के पार्ट्स मेडिकल कालेज में सिटी स्कैन सेंटर पहुंच गए। स...