मधेपुरा, नवम्बर 26 -- सिंहेश्वर । जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज सह अस्पताल परिसर में बुधवार को संविधान दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया और संविधान की शपथ दिलाई गई। मौके पर मेडिकल कालेज के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. प्रिय रंजन भास्कर ने सभी डाक्टर एवं नर्सिंग कर्मचारी को संविधान प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया। संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूर्ण होने पर डॉ. प्रिय रंजन भास्कर ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना इसकी आत्मा है। इसमें भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने का संकल्प है। यह सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय की गारंटी देता है। सभी को विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करता है और उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की ...