फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। नूंह के शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल महाविद्यालय नल्हड़ के मरीजों एवं तीमारदारों को भोजन के लिए परेशान होना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज में जल्द ही कैंटीन शुरू की जाएगी। इसे लेकर सरकार ने 15.12 लाख रुपये टेंडर आमंत्रित किया है। इस कैंटीन से मरीजों एवं तीमारदारों के अलावा वहां पढ़ने वाले छात्रों को भी लाभ मिलेगा। राजकीय मेडिकल महाविद्यालय में नूंह के अलावा पलवल सहित प्रदेश के विभिन्न राज्यों के मरीज उपचार के लिए आते हैं। मरीज की देखभाल के लिए उनके साथ परिजन भी आते हैं। मेडिकल कॉलेज में कैंटीन नहीं होने से मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को भी भोजन की व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण होता है। इसके चलते सरकार ने कैंटीन खोलने का फैसला किया है। यहां पर लोगों का रियायती दरों पर पौष्टिक भोजन प्राप्त होगा। इस क...