बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में नवजात शिशुओं लिए जांच के लिए टू-डी ईको जांच की सुविधा शुरू हो गई। नवजात शिशुओं में जन्म के समय मस्तिष्क में गड़बड़ी और ह्दय की समस्याओं की जानने में सहूलित मिलेगी। अभी तक जांच नहीं होने से नवजात शिशुओं के परिजनों को जांच के लिए परेशानी झेलनी पड़ती थी। ओपेक अस्पताल के बालरोग विभाग के एनआईसीयू और एसएनसीयू वार्ड में भर्ती शिशुओं के स्कीनिग की सुविधा मिलेगी। विभागाध्यक्ष डॉ़ अलका शुक्ला ने बताया कि टू-डी ईको जांच की सुविधा मुहैया करा दी गई है। असिस्टेंट प्रो़ सोनल मद्देशिया ने बताया टू-डी ईको जांच से नवजात एनआईसीयू और एसएनसीयू वार्ड में 0 से 28 दिनों के न्यू बर्न शिशुओं के स्क्रीनिंग की सुविधा मिलेगी। इससे नवजात शिशुओं के ब्रेन में रक्त का धक्का जमना, हार्ट में सुराख, फेफड़ों में पानी...