धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। एआरवी, दवा और अन्य चिकित्सीय सामान के बाद अब शुगर जांच किट भी खत्म हो गई है, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। किट नहीं होने के कारण तत्काल ब्लड शुगर जांच बंद हो गई है। ओपीडी और इमरजेंसी के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए मरीज पूरी तरह से लैबोरेट्री पर निर्भर हो गए हैं। यहां जांच और रिपोर्ट मिलने में देर होती है। मरीजों को कई बार निजी पैथोलॉजी केंद्रों में भेजना पड़ रहा है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। डॉक्टरों की मानें तो दवा देने के पहले कई बार मरीज की डायबिटीज की स्थिति का पता होना जरूरी होता है। उस हिसाब से दवा और डोज निर्धारित होती है। खासकर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का। किट नहीं होने...