कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के अतीत को खंगालने क्राइम ब्रांच की टीम जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पहुंची। प्राचार्य के कार्यालय में दो सदस्यीय टीम ने शाहीन से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से छानबीन की। इसके अलावा 2006 से 2013 तक कॉलेज से अचानक गायब होने तक एक-एक बिंदुओं की फिर से जानकारी ली। फार्माकोलॉजी विभाग में पहले असिस्टेंट प्रोफेसर व फिर विभागाध्यक्ष का पद संभालने वाली शाहीन के बर्ताव, काम करने का तरीका और किन लोगों से जुड़ाव की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही गायब होने के सात साल बाद फिर पत्राचार करके ज्वाइन करने की इच्छा जताने के बारे में भी सूचनाएं एकत्र की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...