कुशीनगर, नवम्बर 15 -- कुशीनगर। पिछले वर्ष की भांति इस साल भी जिले के स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में व्हाइट कोट एंड ओथ सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के हरका स्थित एकेडमिक ब्लॉक में होगा। इसमें एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 100 छात्रों शपथ दिलाई जाएगी। कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। पिछले साल इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई थी। तब से यहां एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए बस भी मुहैया कराई गई है। वे हरका में पढ़ाई के साथ-साथ जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में आकर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। शनिवार को इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों का व्हाइट कोट एंड ओथ सेरेमनी होने जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राच...