देवरिया, अक्टूबर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में सुबह से विद्युत आपूर्ति न रहने से व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। पर्ची और ब्लड सेंपल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्य ढाई घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा, जबकि डिजिटल एक्स-रे जांच करीब पांच घंटे ठप रही। वहीं ओपीडी में अंधेरा रहा। मरीज व तीमारदार परेशान रहे। पेड़ गिरने से जनरेटर से सप्लाई नहीं हो पा रही थी। पेड़ की डाल काटने के बाद आपूर्ति बहाल हुई। बारिश व तेज हवा की वजह से मेडिकल कॉलेज की विद्युत आपूर्ति शनिवार की सुबह से बाधित हो गई। करीब आठ बजे कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे और पर्ची काउंटर पर काम शुरू किए कि बिजली कट गई। कर्मचारी जनरेटर चलने का इंतजार करने लगे। पैथालाजी जांच के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी कार्य ठप हो गया। वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार रिपोर्ट लेने और सेंपल देने के लिए पर...