सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात वार्ड ब्वाय ने छह माह का वेतन न मिलने से नाराज होकर बुधवार देर शाम पत्नी समेत अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया, वहां तैनात गार्ड एवं अन्य स्टाफ ने किसी तरीके से रोककर शांत कराया। पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में आर्थोपेडिक विभाग में वार्ड ब्वाय कमल सिंह अपनी पत्नी मीनू, 11 वर्षीय पुत्री चिकी व 9 वर्षीय पुत्र युग गौतम को लेकर बुधवार देर शाम मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पहुंच गया। वहां उसने अपने ऊपर, पत्नी और बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसको ऐसा करते देखा प्रशासनिक भवन में खलबली मच गई। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसको रोकने का प्रयास किया। इससे माहौल में और ज्यादा दहशत का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस तथा गार्ड ने हिम्मत जुटाते हु...