देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में भीड़ रही। बाल रोग विभाग में वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक रही। कतार में नंबर को लेकर नोकझोंक हुई, वहीं डॉक्टर कक्ष में बगल से जाने को लेकर शोर मचा। तीमारदारों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, जिससे वह परेशान रहे। फर्श पर बैठकर महिलाएं बच्चों को संभाल रही थीं। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में बाल रोग विभाग की ओपीडी में सुबह से मरीज पहुंचने लगे। 11 बजे तक लंबी कतार लग गई, जो बढ़ रही थी। अधिकांश बच्चे वायरल फीबर, सर्दी-जुकाम, खांसी से पीड़ित रहे। कुछ को पेट दर्द, सांस की परेशानी थी। वहीं उल्टी व दस्त से पीड़ित बच्चों को लेकर महिलाएं व पुरुष पहुंचे थे। इस बीच लाइन में आगे-पीछे को लेकर तीमारदारों में नोकझोंक भी हुई, जबकि बगल से डॉक्टर कक्ष में जाने ...