हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी। राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. जीएस तितियाल ने कहा, वंदे मातरम केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा और अस्मिता का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम में इसने देशवासियों में अदम्य साहस और एकता जगाई थी। इसकी 150वीं वर्षगांठ हमें स्मरण कराती है कि राष्ट्र की प्रगति में हमारा योगदान अनिवार्य है। प्राचार्य ने छात्रों से आह्वान किया कि वे वंदे मातरम की भावना आत्मसात कर पेशेवर उत्कृष्टता के साथ-साथ राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...