मेरठ, नवम्बर 12 -- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में वंदे मातरम गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम अक्षय नवमी के पावन अवसर पर 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था। उप प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टांक ने कहा कि इस गीत ने स्‍वतंत्रता सेनानियों के दिलों में विद्रोह की भावना प्रज्ज्वलित की थी, जिन्‍होंने अपनी आखिरी सांस तक इस गीत को अपनी जुबां पर रखा था। संचालन डॉ. ललिता चौधरी, डॉ. योगिता सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...