कन्नौज, जुलाई 23 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बिजली के संकट से निजाद पाने के लिए 500-500 केबीए के तीन जनरेटरों को लगाने की अनुमति दे दी है। जिससे अब मेडिकल कॉलेज में बिजली का संकट खत्म हो जाएगा। अभी तक मेडिकल कॉलेज में कई-कई घंटे बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती थी। लगे जनरेटरों से पर्याप्त बिजली नहीं पहुंच पाती थी। जिससे एमबीबीएस छात्रों को शिक्षा अध्यन में पसीना बहाना पड़ता था। 15 वर्ष पहले मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की शुरूआत की गई थी। समाजवादी सरकार में कन्नौज से लेकर मेडिकल कॉलेज तक एक स्पेशल विद्युत लाइन बनवाई गई थी। जिससे मेडिकल कॉलेज में संकट न हो सके। लेकिन फिर भी कहीं न कहीं फाल्ट होने से मेडिकल कॉलेज में 2-3 घंटे बिजली की आपूर्ति वाधित रहती थी। जिससे ऑपरेशन व छात्रों के शिक्षा अध्ययन में बाधा आ जाती थी। बिजली के संकट को...