मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लक्ष्य प्रमाणीकरण की जांच को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम शनिवार की सुबह एसकेएमसीएच में आएगी। टीम मातृ शिशु अस्पताल का निरीक्षण करेगी। लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम ओटी देखेगी। टीम के सदस्यों में डॉ विक्रम शर्मा और डॉ साकेत अरोड़ा शामिल रहेंगे। एसकेएमसीएच के एमसीएच को लक्ष्य का केंद्रीय प्रमाण पत्र मिलने के लिए यह जांच की जाएगी। इससे पहले इसी महीने राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से भी एक-एक टीम आकर अस्पताल का निरीक्षण कर चुकी है। अस्पताल के निरीक्षण में टीम को कई जगह खामियां मिली थीं। लेबर रूम में गंदगी और उपकरणों के गलत रखरखाव को टीम ने सुधारने को कहा था। एसकेएमसीएच को लक्ष्य का राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण का सर्टिफिकेट मिल चुका है। राज्य स्तरीय सर्टिफिकेट मिलने क...