प्रमुख संवाददाता, जून 24 -- Rape with Minor Girl in Medical College: मेरठ के मेडिकल अस्पताल में 13 साल की बच्ची से दूसरे मरीज के तीमारदार ने दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी। घटना के बाद से बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह सदमे में है। पुलिस भी पीड़िता के बयान नहीं कराई पाई है। परिजन, बच्ची को घर ले गए हैं और अब ऑपरेशन की अगली तारीख ली जाएगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। घटना को लेकर मेडिकल की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। रात्रि के समय कोई निगरानी नहीं रखी गई। बता दें कि इंचौली के एक गांव निवासी 13 साल की किशोरी मेडिकल में भर्ती थी। यहीं पर दूसरा मरीज भी भर्ती था। उसके साथ उसका भाई रोहित तीमारदार था। किशोरी शनिवार रात बाथरूम गई थी। इसी दौरान रोहित ने किशोरी से रेप किया था। यह भी...