फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- फिरोजाबाद के स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज में रेगिंग का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के बाद में इस पूरे मामले की एंटी रेगिंग समिति ने जांच की। जांच के दौरान आरोपी छात्रों के बयान लेने के साथ में सुरक्षा गार्ड एवं छात्रावास के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इस दौरान आरोपी छात्रों द्वारा रेगिंग की पुष्टि होने पर कॉलेज प्रशासन ने पांचों छात्रों को एक महीने के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। एंटी रेगिंग समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य योगेश गोयल ने रेगिंग के मामले में सत्र 2024 के प्रयांशु जायसवाल, रितिक तिवारी, उज्ज्वल त्यागी एवं शिवा चौधरी तथा सत्र 2023 में रितेश मित्तल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दोषी छात्रों को एक माह के लिए महाविद्यालय परिसर, बालक छात्रावास एवं कक्षाओं से निष्काषित कर दिया। सीनियर छात...