अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में आधुनिक मेडिकल फिजिक्स रिसर्च लेबोरेटरी का उद्घाटन सहकुलपति प्रो. एम मोहसिन खान ने किया। इस सुविधा के साथ एएमयू देश के चौथे और उत्तर भारत के दूसरे संस्थान के रूप में शामिल हो गया है, जहां यह विशेष शोध केंद्र स्थापित हुआ है। यह लैब फोटोथर्मल थेरेपी, ऑप्टिकल इमेजिंग और रेडिएशन बायोलॉजी जैसे क्षेत्रों में उन्नत शोध के लिए सुसज्जित है। उद्घाटन कार्यक्रम विभागाध्यक्ष प्रो. मेहताब अहमद के नेतृत्व में हुआ। सहकुलपति ने कहा कि मेडिकल साइंस नवाचार पर टिकी है और ऐसी सुविधाएं एएमयू को वैश्विक शोध मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेंगी। मेडिसिन संकाय के डीन प्रो. एम हबीब रजा ने बुनियादी विज्ञान और क्लिनिकल प्रैक्टिस को जोड़ने वाले शोध की आवश्यकता पर बल दिया। रेडियोडायग्नोसिस विभा...