बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस विद्यार्थियों का दाखिला शुरू हो गया है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में राज्य कोटे से 81 छात्रों ने केंद्रीय कोटे से एक छात्र ने प्रवेश लिया है। तीसरे चरण के काउंसलिंग में सीटें भरने की उम्मीद है। इसके साथ ही फैकल्टी के तैनाती की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज को वर्ष 2018- 19 में एमबीबीएस 100 सीटों पर मान्यता मिली थी। इनमें 15 सीटें केंद्रीय व 85 सीटें राज्य स्तरीय कोटे से आरक्षित की गई हैं। वर्ष 2019 में पहले बैच का शुभारंभ हुआ था। इस बार छठवें बैच के लिए राज्य स्तरीय कोटे से 81 विद्यार्थियों ने अपना प्रवेश करा लिया है। एक सीट विशेष विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। हालांकि राज्य कोटे में प्रवेश की अंतिम काउंसिलिंग अभी बाकी है। अब केंद्रीय कोटे से आर...