देवरिया, दिसम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या अधिक रही। शुक्रवार को करीब 3500 लोग इलाज कराने पहुंचे थे। भीड़ होने से मरीजों और तीमारदारों को इंतजार करना पड़ा। बिलिंग काउंटर पर बगल से जाने को लेकर कतार में खड़े मरीजों व तीमारदारों में नोंकझोक हुई। डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर मरीजों की भीड़ रही, जिससे मरीजों को प्रतीक्षा करनी पड़ी। देर से पहुंचे करीब 25 लोग लाइन लम्बी देख बिना जांच कराए लौट गए। वहीं आर्थो, मेडिसिन, चेस्ट व टीबी, ईएनटी, सर्जरी में मरीजों की भीड़ रही। नेत्र, त्वचा, बाल रोग में भी अधिक संख्या में मरीज पहुंचे। डॉक्टर के कमरे में जाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई। दवा लेने के लिए भी मरीजों व तीमारदारों को इंतजार करना पड़ा, जिससे परेशानी हुई। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत...