देवरिया, सितम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। वारावफात के अवकाश के बाद मेडिकल कॉलेज में शनिवार को मरीजों की भीड़ रही। इसमें वायरल फीवर, कान, स्कीन और हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों की भीड़ रही। हर जगह इंतजार करना पड़ा। आर्थो में चिकित्सक कक्ष में एक साथ अधिक संख्या में मरीजों के एक साथ पहुंचने पर परेशानी हुई। बिलिंग, जांच व दवा काउंटर पर तीन बजे तक लंबी कतार रही। भीड़ देख करीब दस लोगों को लौटना पड़ा। मेडिकल कॉलेज में अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को भीड़ कम होती है, लेकिन वारावफात की छुट्टी के बाद अस्पताल में सुबह से ही पर्ची काउंटर पर लोग पहुंचने लगे। दस बजे तक लंबी लाइन लग गई। शहर से लेकर ग्रामीणांचल और बिहार प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। करीब 2300 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। मेडिसिन विभाग के तीनों कक्...