सुल्तानपुर, जनवरी 11 -- सुलतानपुर,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के दूबेपुर स्थित एकेडमिक भवन पर रविवार को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन-2026 'कब रक्तदान न करें' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्साविदों ने रक्तदान की परिस्थितियों पर चिंतन किया। कार्यक्रम में डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने रक्तदान कब ना करें विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. पवन कुमार सिंह आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया विषय पर प्रकाश डाला। डॉ. एके त्रिपाठी ने पैंसिटोपीनिया विषय पर, डॉ पल्लवी ने अफर्सिस पर, डॉ. शालिनी ने डोनर सिलेक्शन प्रोसेस पर, डॉ. भरत सिंह ने रैशनल विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. सलिल कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय रहे। आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुपर्णा दुबे विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...