पीलीभीत, मई 24 -- स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में मॉड्यूलर बायोकैमिस्ट्री प्रयोगशाला का शुभारंभ हो गया। अत्याधुनिक प्रयोगशाला में स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, कलोरीमीटर, एलिसा रीडर, पीसीआर मशीन एवं पीएच मीटर जैसे उपकरण स्थापित किए गए हैं। विभागाध्यक्ष डॉ शिखा सक्सेना ने बताया कि इस प्रयोगशाला का उद्देश्य एमबीबीएस छात्रों को रोगों के निदान के लिए आवश्यक जैव-रासायनिक परीक्षणों की व्यावहारिक शिक्षा देना है। इसके जरिए मूत्र परीक्षण, रक्त में शुगर का मापन, लिवर एवं किडनी फंक्शन टेस्ट, सीरम एमाइलेज व यूरिक एसिड परीक्षण किया जा सकता है। यह सुविधा छात्रों को चिकित्सीय दक्षता प्रदान कर रोगियों की बेहतर देखभाल में सहायक सिद्ध होगी। डॉ ज्योति त्रिवेदी, डॉ श्रेयसी, डॉ अरुण सिंह, डॉ अर्चना, डॉ विभूति, डॉ दीपिका, डॉ सतीश, डॉ प्रियंका यादव, पवन, अभिषेक व...