रुद्रपुर, मई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम मेयर विकास शर्मा ने शुक्रवार को रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही, मेडिकल कॉलेज में बर्न यूनिट की कमी को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र व्यवस्था करने के लिए कहा। मेयर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य डॉ. केदार शाही और सीएमएस डॉ. अजय सिन्हा से स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। कहा कि डेंगू से हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं, इसलिए आवश्यक दवाइयों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए भी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। प्राचार्य ने मेयर ...