धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई। रविवार की शाम अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एक अधेड़ ने एक महिला की गोद से नवजात को झपट कर भागने की कोशिश की। गनीमत थी कि वहां काफी लोग मौजूद थे। लोगों ने उसे घेर लिया और बच्चे को बचाकर महिला को सौंपा। इस दौरान लोगों ने उसकी दमभर पिटाई की। वह नशे में धुत था। इस घटना को लेकर वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। राजगंज थाना क्षेत्र के थानाकुल्ही निवासी पीड़ित महिला सोबरा खातून ने बताया कि उनकी बेटी तरन्नुम खातून ने 11 जुलाई को ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था। तरन्नुम अस्पताल में ही भर्ती है। वह अपने नाती को दूध पिलाने के बाद बरामदे में लेकर आई और उसे सुलाने की कोशिश कर रही थी। तभी एक अधेड़ व्यक...