एटा, मई 17 -- मेडिकल कॉलेज पहुंचे आरोपी ने महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता की। आरोप है कि पीछा करता है और आए दिन परेशान कर रहा है। कुछ दिन पहले मरीजों को देखते समय वह पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगा। मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के एक मोहल्ला निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक है और वर्तमान में जेआर के पद पर कार्यरत है। बताया कि 13 मई को चिकित्सालय में ड्यूटी कर रही थी। आरोप है कि आरोपी अंकित पुत्र यतेन्द्र कुमार निवासी भगीपुर कोतवाली नगर मेडिकल कॉलेज पहुंचा और बेटी के कई लोगों से पूछने लगा। स्टाफ से कहकर बेटी को बुलाने की जिद करने लगा। बेटी ने मिलने से मना कर दिया। बेटी नहीं आई। आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देने ल...