कुशीनगर, अक्टूबर 1 -- कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के पकवा इनार डुमरी की सरिता नामक महिला की मृत्यु के मामले ने तूल पकड़ लिया है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हुई इस घटना पर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित करने का आदेश दिया है, जो 3 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की कोई जगह नहीं है और आमजन को उत्तम इलाज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उनके सख्त रुख के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और जिम्मेदारों पर कार्रव...