धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में गुरुवार की शाम इमरजेंसी में जमकर हंगामा हुआ। एक बार फिर मरीज के परिजन व जूनियर डॉक्टर आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। झरिया के एक मरीज के रांची रेफर किए जाने के डेढ़ घंटे के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। एंबुलेंस चालक ने तीन घंटे लगने की बात कही। उसके कुछ ही देर में मरीज की मौत हो गई। उसके बाद मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की। वहीं सूचना मिलने पर हॉस्टल से पहुंचे जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के एक परिजन (अटेंडेंट) की पिटाई कर दी। मामले में अटेंडेंट का सिर फट गया है। मारपीट के विरोध में जूनियर डॉक्टर अस्पताल इमरजेंसी के सामने धरना पर बैठ गए। कार्रवाई की मांग करते हुए जूनियर ड...