धनबाद, मई 9 -- धनबाद मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की पीजी बिल्डिंग में गुरुवार को थैलेसीमिया दिवस मनाया गया। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों ने केट काटा। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ अविनाश कुमार ने थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से बचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर साल थैलेसीमिया दिवस अस्पताल में मनाया जाएगा। मौके पर डॉ शाम्भवी, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ वीके पांडेय, अंकित राजगढ़िया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...