हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को शिक्षक दिवस का मनाया गया। इस दौरान रेजिडेंट चिकित्सकों ने शिक्षकों के योगदान को सराहा और उन्हें जीवन का पथ प्रदर्शक बताया। छात्रों ने शिक्षकों का सम्मान किया और कुमाउनी, हरियाणवी, गुजराती और बॉलीवुड गानों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान डॉ़ साधना अवस्थी, डॉ़ दीपा देऊपा, डॉ़ रितु रखोलिया, डॉ़ हरिशंकर पांडे, डॉ़ रवि कुमार शर्मा, डॉ़ पूजा हटवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...