रुद्रपुर, मई 13 -- रुद्रपुर। मेडिकल कॉलेज में फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिवस को अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया गया। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ केके अग्रवाल, प्राचार्य केएस साही, प्रमुख अधीक्षक आरके सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान केक काटकर फलोरेंस नाइटेंगलस का जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने नर्सिंग दिवस पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. राजेश आर्य, डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. डीपी सिंह, सुरेंद्र सिंह भंडारी, लीना बहादुर, रीमा पॉल, शोभिता बंसल, कोमल शर्मा, शीतल, मुकेश कुमार पानू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...