धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एंटी रेबीज वैक्सीनेशन (एआरवी) सेंटर में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एंटी रेबीज वैक्सीन पूरी तरह खत्म हो गई। वैक्सीन लगवाने के लिए कतार में खड़े मरीजों और उनके परिजनों ने नाराजगी जताते हुए हो हल्ला शुरू कर दिया। किसी तरह कर्मचारियों ने समझा कर उन्हें शांत करवाया। बता दें कि शुक्रवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में एंटी रेबीज वैक्सीन की केवल 30 वाइल उपलब्ध थी। एक वाइल से तीन मरीजों को डोज दी जाती है। इस तरह पहले आए करीब 90 मरीजों को वैक्सीन लगाए जाने के बाद दोपहर लगभग 12.30 बजे स्टॉक पूरी तरह खत्म हो गया। इसके बाद 20-30 मरीज कतार में खड़े रह गए। उन्हें वैक्सीन नहीं मिल सकी। वैक्सीन खत्म होने की जानकारी मिलते ही कतार में खड़े मरीज और उनके परिजन आक्रोशित हो गए औ...