बुलंदशहर, जुलाई 17 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज में जिला स्तर से संविदा के पद पर भर्ती की जा रही हैं। भर्ती के नाम पर अवैध उगाही करने वाले बाहरी दलाल सक्रिय हो गए हैं। कुछ लोगों से उगाही करने का मामला भी सामने आया है। दलाल आवेदकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उगाही कर रहे हैं। इसको लेकर मेडिकल कालेज प्राचार्य ने ऐसे लोगों के झांसे में न आने की अपील की है। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. मनीषा जिंदल ने बताया कि जानकारी में आया है कि मेडिकल कालेज में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने की कोशिश हो रही है। आवेदकों को भ्रमित कर धन मांगने वाले लोग मेडिकल कालेज की छवि धूमिल करना चाहते हैं। कॉलेज में कोई भी नियमित भर्ती शासन स्तर से की जा रही है। जबकि सभी संविदा के माध्यम से होने वाली भर्तियां जिला स्तर पर संच...