सहारनपुर, मई 19 -- सरसावा। एक अज्ञात व्यक्ति को गंभीर बीमारी के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 10 मई को थाना क्षेत्र के गांव सुआखेड़ी से एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 48 वर्ष है। उसको गंभीर बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि मृतक न हीं तो स्पष्ट रूप से अपने बारे में कुछ बता पा रहा था तथा न ही उसके पास से से कोई आईडी बरामद हुई थी। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। बताया कि पुलिस शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। शव को मोर्चरी रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...