अलीगढ़, फरवरी 19 -- अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा ब्रेस्ट कैंसर प्रबंधन में नवीन अवधारणाएं, विषय पर दो दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम 21 व 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति की अध्यक्ष और शल्य चिकित्सा विभाग की अध्यक्ष प्रो. अतिया जकाउर रब ने बताया कि यह कार्यक्रम एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होगा, जिसमें कैंसर उपचार में बहु-विषयक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम में सर गंगा राम हॉस्पिटल, एम्स और अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसमें सर्जरी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और आन्कोलॉजी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होंगी। स्नातकोत्तर छात्र मौखिक एवं पोस्टर प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया जाए...