देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में वार्डों के बेड पर हर दिन अलग-अलग रंग की चादर बिछाई जाएगी। सप्ताह में रोजाना रंग बदले जाने से बेडसीट के न बदले जाने की शिकायत पर अंकुश लगेगा, वहीं गंदगी और संक्रमण फैलने की संभावना कम रहेगी। साथ ही सफाई देख मरीजों का मन प्रसन्न होगा। मेडिकल कॉलेज में मरीजों को भर्ती कर इलाज के लिए करीब 450 बेड की सुविधा है। यहां इमरजेंसी के अलावा नए भवन स्थित ओपीडी में आने वाले गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाता है। इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ रहती है। यहां 18 बेड है। मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें नए भवन स्थित वार्डों में शिफ्ट किया जाता है। वहां प्रथम तल पर मेडिकल पुरुष-महिला, द्वितीय तल पर सर्जिकल पुरुष-महिला व तृतीय तल पर आर्थों, ईएनटी व नेत्र वार्ड है। इसके अलावा एमसीएच...