पीलीभीत, फरवरी 20 -- स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग मरीजों की देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए जेरियाट्रिक यूनिट की स्थापना की गई है। इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर और सुगम चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। अस्पताल की हर सुविधा के लिए पहले उनको प्राथमिकता दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पताल में दवा लेने के लिए हर किसी को लाइन लगानी होती है। इसमें फिर चाहे वह युवा हो या फिर बुजुर्ग। बीते कई साल से वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए इसको लेकर कवायद चल रही थी। अब यह पूरी हो सकी है। इसके लिए जेरियाट्रिक यूनिट की स्थापना की गई है। इससे अस्पताल में इस श्रेणी के मरीजों को अल्ट्रासाउंड,पैथोलॉजी ब्लड टेस्ट और अन्य पैथोलॉजी जांचों में वरिष्ठ नागरिकों को विशेष...