एटा, सितम्बर 22 -- बीते चौबीस घंटे में मेडिकल कालेज इमरजेंसी में दो लोगों को परिवारीजन मृतावस्था में लेकर पहुंचे, जिनको चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। असरौली निवासी दिनेश की मौत बुखार से होना बताया गया। ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के गांव असरौली निवासी 30 वर्षीय दिनेश कुमार सत्यपाल को मृतावस्था में लेकर पत्नी पूजा मेडिकल कालेज इमरजेंसी सोमवार सुबह 10.30 बजे लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने मरीज का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी पर मौजूद मृतक की पत्नी ने बताया कि दिनेश कुमार को तीन दिन पूर्व बुखार आया। गांव की पीएचसी, प्राइवेट चिकित्सक पर कराया। प्राइवेट चिकित्सक के यहां से सुबह गंभीर हालत होने पर मेडिकल कालेज ले जाने के लिए कह दिया। जब तक वह मेडिकल कालेज लेकर आयी। चिकित्सक ने पर मृत घोषित कर दिया है। मलावन निवासी 45 वर्षीय रामचं...