प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 18 -- प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री विभाग में गुरुवार को शैक्षणिक एवं रचनात्मक विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि जौनपुर मेडिकल कॉलेज की प्रो. तबस्सुम रहीं। विभागाध्यक्ष प्रो. मोना सक्सेना ने कहा कि बायोकेमिस्ट्री की समझ केवल पुस्तकों और परीक्षाओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसके विकास में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों के जीवन, संघर्ष और खोजों को जानना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अवधारणाओं को रचनात्मक एवं रोचक माध्यमों से प्रस्तुत करने का तरीका भी बताया। वहीं एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बायोकेमिस्ट्री से जुड़े वैज्ञानिकों की कहानियों को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के अलावा प्रो. साधना व गोरखपुर मेडिकल कॉलेज प्रो. राजकुमार ने बायोके...