हल्द्वानी, फरवरी 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर के भीतर बीते दिनों खेल रही एक सात साल की बच्ची को लावारिस कुत्ते ने काट दिया। पीड़िता की मां ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है। मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर दर्जनों लावारिस कुत्ते रह रहे हैं। इसके चलते परिसर में रह रहे डॉक्टर उनका परिवार, स्टूडेंट्स और नर्सिंग समेत कॉलेज का स्टाफ लंबे समय से खौफ में है। जो परिसर से गुजरने वाले हर व्यक्ति के पीछे दौड़ते हैं। छोटे बच्चे साइकिल चलाते या खेलते हैं तो ये उन्हें काटने को दौड़ते हैं। कुछ माह पहले एक मेडिकल छात्रा को हॉस्टल से बाहर निकलते समय काट दिया। छात्रा के पिता ने कॉलेज के प्राचार्य से इसकी लिखित शिकायत की। जिसके बाद प्राचार्य ने इन्हें हॉस्टल क्षेत्र से हटाने की कोशिश की ...