हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में चल रहे वार्षिकोत्सव 'क्रीसेंडो 2025' के पांचवें दिन गुरुवार को संगीत, नृत्य और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंह तितीयाल, डॉ. शहजाद अहमद, डॉ. ऋचा निरंजन, डॉ. दीपा देउपा, डॉ. एके सिन्हा ने छात्रों को सृजनशीलता व उत्कृष्टता के पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। इस दौरान फोक डांस प्रतियोगिता की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। गरबा, लावणी, पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी और बंगाली नृत्यों की जीवंत प्रस्तुतियों पर भी खूब तालियां बजी। इंस्ट्रूमेंटल प्रतियोगिता में वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों ने सभागार को संगीतमय बना दिया। डांस और गायन से सजे फिलर्स एक्ट ने उत्साह को बनाए रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...