शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी कमल रावत ने डीएम को पत्र देकर बताया कि वे 16 नवंबर की रात करीब 10 बजे अपनी गर्भवती बेटी प्रियंका रावत को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार, डॉ. मुकेश ने उन्हें आश्वस्त किया कि डिलीवरी सामान्य होगी, लेकिन रात करीब 2 बजे प्रियंका की हालत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टर ने ऑपरेशन की जरूरत बताई, लेकिन आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में रात में ऑपरेशन न होने की बात कहकर मरीज को बाहर ले जाने के लिए कह दिया गया। मामले की जानकारी प्राचार्य को देने के बाद भी सुबह तक ऑपरेशन नहीं किया गया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में देरी और लापरवा...