प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी के तहत यूपी सीटों में दाखिले के प्रथम चरण की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। 18 अगस्त से शुरू हुए प्रवेश के पहले चरण में ही अधिकांश सीटें भर गईं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की नोडल प्रभारी डॉ. कविता चावला ने बताया कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 167 सीटों में 158 सीटों पर प्रवेश पूरा हो चुका है। वहीं यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज की 150 सीटों में 117 और हेरिटेज मेडिकल कॉलेज वाराणसी के मेडिकल कॉलेज की 200 सीटों में 175 सीटों पर प्रवेश कार्य पूर्ण हो गया। डॉ. चावला के अनुसार दूसरे चरण के प्रवेश प्रक्रिया की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। दूसरे चरण में तीनों मेडिकल कॉलेज की सभी सीटें भर जाएंगी। एमएलएन मेडिकल कॉलेज की ऑल इंडिया कोटे की 30 सीटों ...