पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। उनके इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ग्रीन पूर्णिया की टीम डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में शहर के लाइन बाजार स्थित जीएमसीएच मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां संस्था के सदस्यों ने पौधरोपण किया। ग्रीन पूर्णिया ने जीएमसीएच में पौधरोपण कर न केवल विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व पौधरोपण अभियान की शुरुआत की बल्कि संस्था ने पेड़ लगाने के बहाने जिलेवासियों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी दिया। बता दें कि ग्रीन पूर्णिया की टीम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरीशंकर मिश्रा और डॉ. विकाश कुमार के साथ मिलकर चिकित्सा महाविद्यालय में 100 पौधे लगाए। डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और उनकी संस्था ग्र...